अच्छे नंबर नहीं लाई तो बेटी से भीख मंगवाई

अच्छे नंबर नहीं लाई तो बेटी से भीख मंगवाई



मैसूर।। क्लास 7 में पढ़ने वाली बेटी एग्जाम में अच्छे नंबर नहीं लाई तो नाराज पिता ने उसे अजीबोगरीब सजा दे डाली। मैसूर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाली 12 वर्षीय बेटी को उसके पिता ने स्कूल यूनिफॉर्म में मंदिर के सामने भीख मांगने को कहा। घटना सोमवार रात की है।

वह मंदिर के सामने बैठी हुई थी और उसकी आंखों में आंसू थे। इस दरम्यान एनजीओ वर्कर एमपी वर्षा का ध्यान उसकी तरफ गया। वह बच्ची को पुलिस स्टेशन ले गईं, जहां उसने सारी कहानी बताई। उसके बाद पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ जूवेनाइल जस्टिस ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मंगलवार को उसे जमानत मिल गई। घटना से गुस्साए पड़ोसियों ने उसकी कार क्षतिग्रस्त कर दी। पिता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी को जीवन की कठिनाइयों से रू - - रू कराना चाहता था। बच्ची अब चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ( सीडब्ल्यूसी ) के पास है।


HTML clipboard 

No comments:

Post a Comment