बच्ची को घर में बंद कर चले गए विदेश

बच्ची को घर में बंद कर चले गए विदेश
 

नई दिल्ली। 11 साल की एक बच्ची को घर में कैद कर डॉक्टर दंपत्ति सैर सपाटे के लिए बैंकाक चली गई। नौकरानी के रूप में काम करने वाली यह बच्ची घर में 6 दिन तक भूखी-प्यासी बंद रही। इलाके के लोगों को जब इस बारे में पता लगाए तो उन्होंने एक एनजीओ को खबर दी।

इसके बाद गुरूवार शाम बच्ची को छुड़ाया गया। बच्ची के शरीर पर पीटने के निशान हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार को बच्ची को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक मामला द्वारका सेक्टर-6 स्थित एक फ्लैट का है। यहां एक डॉक्टर कपल रहता हैं। इनका इलाके में ही नसिंüग होम है। डॉक्टर दंपती साल भर पहले नाबालिग को घर का काम कराने के लिए लाए थे।

जांच में पता चला है कि अपनी बेटी के साथ बैंकॉक रवाना होने से पहले डॉक्टर दंपती नाबालिग को अंदर वाले कमरे में लॉक करके चले गए। उसके बाहर वाले कमरे में भी ताला लगा दिया गया।

HTML clipboard 

No comments:

Post a Comment