रियलिटी शो में लखपति बनी युवती ने दी जान

रियलिटी शो में लखपति बनी युवती ने दी जान
 

बेंगलूरू। "कौन बनेगा करोड़पति" से मिलते-जुलते कन्नड़ रियलिटी शो में एक लाख रूपए जीतने वाली युवती नागवेणी ने खुदकुशी कर ली। 23 वर्षीय नागवेणी ने जिस एपिसोड में यह इनाम जीता था, उसका प्रसारण रविवार को होना था, लेकिन शनिवार रात ही उसने फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने अपने इस कदम के लिए समाज में गरीबी और गैरबराबरी को जिम्मेदार ठहराया है।

पुलिस के अनुसार नागवेणी बेहद गरीब थी। पांच साल पहले उसके माता-पिता का निधन हो गया था। उसका मकसद अपने जैसे लोगों की अनदेखी करने वाले समाज में बदलाव लाने का था। सुसाइड नोट में उसने इनामी राशि कुछ खास लोगों को देने का आग्रह किया है। उसने लिखा है मैं समाज में व्याप्त गरीबी से निराश हूं, इसलिए खुद को मारने का फैसला किया।

यह समाज उन लोगों को हिकारत भरी नजरों से देखता है जो अनाथ और गरीब होते हैं। खुदकुशी से पहले उसने अपने फैसले के बारे में एक दोस्त को मैसेज किया था। दोस्त ने उससे बात करने की काफी कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। आधी रात के करीब जब वह उसके घर पहुंचा तो वह मर चुकी थी।

HTML clipboard 

No comments:

Post a Comment