लालच देकर ठगे 50 लाख बाड़ी। "रस्ते का माल सस्ते में","आधी कीमत पर घर ले जाइए कार या और कोई भी सामान"। सभी सामान बाजार मूल्य से आधी पर कीमत पर देने का झांसा देकर दक्षिण भारत से आया ठग गिरोह कस्बे के सैकड़ों लोगों से करीब 50 लाख रूपए की ठगी करके फरार हो गया।
तमिलनाडु के पूडूकोटई जिले मंगाडू अलंगड़ी निवासी के.सरवान नाम के व्यापारी ने 3 मार्च 2012 को बाड़ी के महाराजबाग खेल मैदान के सामने योजनाबद्ध तरीके से एक दुकान किराए पर ली और इसमें भगवती होम एप्लाइन्सेज शोरूम खोला। प्रशासन और लोगों के बीच विश्वास कायम करने के लिए इस व्यक्ति ने वाणिज्य कर विभाग में दुकान का पंजीकरण कराने के साथ सभी व्यापारिक औपचारिकताएं पूरी की। अपने लोगों से कस्बे में धुआंधार प्रचार कराया कि उसके शोरूम पर बाजार मूल्य से आधी कीमत पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर, घरेलू सामान यहां तक कार भी आधी कीमत पर दी जाएगी।
पहले लुटाए, फिर हड़पे लाखों: इस तथाकथित ठग गिरोह के सरगना ने करीब 9 दिन बाद शोरूम पर जिन लोगों ने सामान की बुकिंग कराई उनको आधी कीमत पर सामान देना शुरू कर दिया और जिनको सामान नहीं दिया उनको दोगुनी राशि लौटा दी। इस पर कस्बे के लोगों को भरोसा हो गया। तब फिर क्या था सामान खरीदने वालों की कतार लग गई और कस्बे के सैकड़ों लोगों से दस दिन में करीब 50 लाख रूपए एकत्र कर लिए। बुकिंग कराने वालों को उसने गुरूवार सुबह सामान देने का वायदा किया। लेकिन सुबह जब लोग सामान लेने पहुंचे बंद शोरूम देख उनके होश उड़ गए। लोगों को तब पता चला कि वह तो शातिर ठग गिरोह था और वह बाड़ी से फरार हो गया है।
चार घंटे तक रही गहमा-गहमी: अपने साथ हुईठगी का पता चलने पर लोगों की भारी भीड़ शोरूम के बाहर एकत्र हो गई। गुस्साए लोगों ने यहां चार घंटे तक उत्पात मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल शोरूम को लुटने से बचाया तथा वहां पुलिस तैनात कर दी है। रो-रो कर बुरा हाल: ठगी का शिकार हुएलोगों में से ज्यादातर शर्म के मारे मुंह छिपाते फिर रहे हैं। जिनमें सबसे ज्यादा राज्य कर्मचारी है जबकि मजदूर तबके के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
दहेज के सामान की भी बुकिंग: आधी कीमत के लालच में दो परिवारों ने तो अपनी पुत्रियों की शादी में दहेज देने के लिए काफी सामान बुक करा दिया। कस्बे के एक मुस्लिम परिवार ने तो तीन कारों की ही बुकिंग करवा दी। इन लोगों ने कीमत की एक चौथाई राशि जमा कराई थी।
शोरूम पर पुलिस गार्ड तैनात की गई है। अब तक किसी भी व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। HTML clipboard |
No comments:
Post a Comment