आईफोन की दीवानगी, बेच डाली किडनी





आईफोन की दीवानगी, बेच डाली किडनी


HTML clipboard पेइचिंग।। चीन में एक टीनएजर को आई-फोन का इतना बड़ा शौक चढ़ा 
कि उसने इसे खरीदने के लिए अपनी किडनी ही बेच डाली।

शिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, किडनी बेचने के बाद 

उसे जो पैसे मिले, टीनएजर ने उससे एक ऐपल आईफोन और आईपैड 
खरीद लिया। उसने ऑनलाइन चैट रूम के जरिए अपनी किडनी का 
सौदा 22000 युआन (3500 डॉलर) में कर डाला और अब किडनी फेल 
होने की दिक्कत से जूझ रहा है।

इस मामले में एक सर्जन और चार अन्य को गिरफ्तार कर उन पर 

अवैध तरीके से अंगों के कारोबार और इरादतन नुकसान पहुंचाने 
का आरोप लगाया गया है। किडनी देने वाले का केवल सरनेम वांग 
बताया गया है। उसने बिना पैरंट्स की सलाह के अप्रैल 2011 में 
हुनान प्रांत में ऑपरेशन से किडनी निकलवा कर बेच दी।

चीन की हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, वहां करीब

15 लाख लोगों को सालाना ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है लेकिन 
केवल 10000 ट्रांसप्लांट ही हो पाते हैं। इस बड़े अंतर की वजह से 
अवैध तरीके से अंगों का कारोबार फल फूल रहा है।

No comments:

Post a Comment