टेलिविज़न हटाएं, बच्चों में मोटापा घटाएं





टेलिविज़न हटाएं, बच्चों में मोटापा घटाएं

लंदन।। अगर आप अपने बच्चों में मोटापे को लेकर परेशान है, 
तो यह सलाह आपके काम आ सकती है। युवाओं में मोटापे की 
रेकॉर्ड दर को देखते हुए एक ब्रिटिश विशेषज्ञ ने पैरंट्स को उनके 
बच्चों के कमरे से टीवी हटाने की सलाह दी है।

समाचार पत्र 'डेली मेल' ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एक प्रोजेक्ट 

में शामिल एजुकेशनिस्ट के अनुसार नर्सरियों को बच्चों को मोटापे
 से बचाने के लिए उन्हें टीवी प्रोग्राम्स देखने से रोकने की जरूरत है।

' टॉय बॉक्स' नाम के इस सर्वे से पता चला है कि यूरोपीय प्री-स्कूलर्स

 में मोटापा का रेकॉर्ड स्तर है। प्रोजेक्ट में शामिल एक असिस्टेंट 
प्रोफेसर ने कहा, 'हमें मोटापे से बचने के लिए नए दृष्टिकोण की 
जरूरत है। हमने पाया कि कई देशों में स्वस्थ भोजन और सक्रिय
 खेल पर स्पष्ट दिशा-निर्देशों की कमी है।'

उन्होंने बताया, 'हालांकि अधिक समय तक बैठे रहने वाले व्यवहार
 के अनुवर्ती मोटापे के साथ जुड़े होने के अच्छे प्रमाण मिले हैं।'


अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक हर 5 में एक बच्चा स्कूल की 
शुरूआत के वक्त मोटापाग्रस्त है। शिक्षाविदों ने पाया कि स्पेन 
में करीब 40,000 प्री-स्कूल लड़कियों को मोटापाग्रस्त के रूप में 
वर्गीकृत किया गया है।


चार सालों तक चले इस अध्ययन से यह भी पता चला है कि 
उत्तरी यूरोप में 8 में से एक बच्चा मोटापाग्रस्त है, जो दक्षिणी 
यूरोप से 25 प्रतिशत अधिक है।

HTML clipboard 

No comments:

Post a Comment