उन्होंने बताया, 'हालांकि अधिक समय तक बैठे रहने वाले व्यवहार
के अनुवर्ती मोटापे के साथ जुड़े होने के अच्छे प्रमाण मिले हैं।'
अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक हर 5 में एक बच्चा स्कूल की
शुरूआत के वक्त मोटापाग्रस्त है। शिक्षाविदों ने पाया कि स्पेन
में करीब 40,000 प्री-स्कूल लड़कियों को मोटापाग्रस्त के रूप में
वर्गीकृत किया गया है।
चार सालों तक चले इस अध्ययन से यह भी पता चला है कि
उत्तरी यूरोप में 8 में से एक बच्चा मोटापाग्रस्त है, जो दक्षिणी
यूरोप से 25 प्रतिशत अधिक है।
No comments:
Post a Comment