पाक में हुआ छह टांगों वाला बच्चा


पाक में हुआ छह टांगों वाला बच्चा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुक्कुर शहर में जन्मे इस बच्चे को कराची के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड के डॉक्टर बचाने में जुटे हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक, 10 लाख बच्चों में से कोई एक ऎसा होता है। दो टांगें इस बच्चे की हैं, बाकी गर्भ में अविकसित रहे बच्चों की हैं।

दुर्लभ : ऎसे बच्चों को पैरासिटिक टि्वंस कहा जाता है। पाक में इस तरह का यह पहला मामला है।
HTML clipboard 

No comments:

Post a Comment