बहू दूसरे धर्म को मानती थी, ससुर ने कर दी हत्यापुलिस अधिकारियों ने बताया, शहर के चकरभाटा थाने के सैदा गांव का निवासी लखनलाल इस बात से नाराज रहता था कि उसके बेटे संतोष की पत्नी की आस्था दूसरे धर्म में थी। गांव के लोगों ने भी संतोष और शैला को समाज से बाहर कर दिया था। सोमवार को संतोष काम पर चला गया था और शैला घर पर ही थी। इसी बीच ससुर और बहू में फिर कहा-सुनी हो गई। कहा-सुनी ने धीरे-धीरे झगड़े का रूप ले लिया। लखनलाल गुस्से में आ गया और उसने शैला पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे शैला गंभीर रूप से घायल हो गई। शैला के देवर जितेन्द्र को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वह घटनास्थल पर पहुंचा। उसने संतोष को इस बारे में जानकारी दी। बाद में शैला को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। |
बहू दूसरे धर्म को मानती थी, ससुर ने कर दी हत्या
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment