एयरपोर्ट पर सिगरेट पीने से रोका तो महिला हो गई न्यूड


एयरपोर्ट पर सिगरेट पीने से रोका तो महिला हो गई न्यूड

डेनेवर।। अमेरिका के डेनेवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एक महिला ने वह कर दिया, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। नो स्मोकिंग जोन में सिगरेट पी रही इस महिला को जब सिक्युरिटी स्टाफ ने टोका तो उसने विरोध में अपने सारे कपड़े उतार दिए।

जानकारी के मुताबिक यह महिला मंगलवार सुबह एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट के पास खड़ी होकर सिगरेट पी रही थी। सिक्युरिटी स्टाफ ने उसे ऐसा करने से रोका, तो वह उनसे उलझ पड़ गई। लेकिन असली ड्रामा अभी होना बाकी था। महिला को न जाने क्या सूझी कि उसने एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार दिए। आसपास खड़े लोग महिला की इस हरकत से पानी-पानी हो गए।

वहां मौजूद एक शख्स ने बताया कि पैसेंजर इस घटना को लेकर हैरत में पड़ गए। कुछ पैरंट्स ने तो अपने बच्चों की आंखें ढक ली थीं। उसने कहा, 'शुरुआत में किसी ने भी महिला पर ध्यान नहीं दिया। सभी अपने-अपने प्लेन की

ओर जाने की जल्दी में थे। तभी सभी ने महसूस किया कि यह महिला अचानक न्यूड हो गई है।'

इस महिला को बाद में अस्पताल ले जाया गया। महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उस पर आरोप भी तय नहीं किए गए हैं।


HTML clipboard 

No comments:

Post a Comment