ऐसे बचाता है रक्तदान दुर्घटनाओं से

ऐसे बचाता है रक्तदान दुर्घटनाओं से

दुर्घटना से बचना चाहते हैं तो रक्तदान करें। भले ही इस तथ्य पर यकीन न करें लेकिन ज्योतिषशास्त्र में इसके लिए पुख्ता सिद्घांत मौजूद है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह दुर्घटना का कारक होता है। शरीर में रक्त का कारक भी यही होता है। किसी भी दुर्घटना में रक्त की क्षति होती है। अगर व्यक्ति खुद ही रक्त दान कर देता है तो, जो रक्त क्षति होने वाला है वह दान में चला जाता जाता है और मंगल का शुभ प्रभाव व्यक्ति को प्राप्त हो जाता है। इससे दुर्घटना का योग टल जाता है। कोई बड़ी दुर्घटना का योग है तो वह भी सीमित हो जाता है।

कब करें रक्तदान
जब कुण्डली में दुर्घटना का योग बन रहा हो उस समय व्यक्ति को रक्त दान करना चाहिए। जिनकी कुण्डली में मंगलिक दोष हो और इस दोष के कारण विवाह में बाधा आ रही है तब दोष के प्रभाव को दूर करने के लिए रक्तदान करना शुभ रहता है। कुण्डली में मंगल शुभ हो तो मंगल की दशा में किया गया रक्त दान मंगल के शुभ प्रभाव को और बढ़ा देता है।


No comments:

Post a Comment